Welcome on the website of NEXUS COMPUTER CENTRE ( A Unit of Gyanmati Shaikshik & Samajik Seva Sansthan), Near West Railway Crossing, Bhopa Bazar, Chauri Chaura, Gorakhpur ( U.P), 273201                  कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                  Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज                  कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - computer questions for competitive exams                  My Documents का स्‍थान कैसे बदले और इसके डेटा की रक्षा करें?                  गूगल क्रोम में incognito mode क्या है जानियें                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये - facts about sundar pichai                  एक क्लिक के साथ कम्युटर की गति कैसे बढ़ाए?                  GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) क्या है                  अगर ऊब गए है पुराने स्टार्ट मेनू से, तो यूज करें इस कस्टमाइज़ेब‍ल और फैन्सी मेनू को                  हार्ड डिस्क के बारे में कुछ जानकारियां                  अपने पसंदीदा ऐप या फ़ोल्डर के लिए एक कस्टम हॉटकी कैसेट बनाएं?                  क्यों कई कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?                  FOSS क्या है और इसके उद्देश्य आईये जानतें है                  ईमेल के बारे 10 रोचक तथ्य और जानकारी - 10 Interesting Facts About Email                  भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड पुनः प्राप्त कैसे प्राप्त करे?                  याहू के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Yahoo                  ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार                  Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य                  जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE                 

NEXUS COMPUTER CENTRE



IT World Article

भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड पुनः प्राप्त कैसे प्राप्त करे?

अगर आप Wi-Fi का अड्मिनिस्ट्रेटर पासवर्ड भूल गयें है तो वायफाय वायरलेस राउटर या गेटवे कि सिरियल key देखना असंभव है| इसके बिना आप नया कम्‍प्‍युटर इंटरनेट अॅक्‍सेस के लिए वायरलेस नेटवर्क या वायफाय हबस्‍पॉट को जोंड नही सकतें|

यहाँ कुछ तरीके हैं –

1) Using Windows 7:

अगर आप विंडोज 7 का उपयोग कर रहें है, तो इस वायरलेस नेटवर्क को पहिले से कनेक्‍टेड पीसी या कम्‍प्‍युटर से सेक्यूरिटी key प्राप्‍त करने का एक तेज तरीका है|

Steps:
सामने के मार्ग सें जाए Control Panel -> Network and Internet -> Network and Sharing Center बाएँ साईड से Manage wireless networks को क्लिक करें|

यहां आपको इस वायरलेस नेटवर्क को कनेक्‍ट सभी पीसी उनके पासवर्ड या सेक्‍युरिटी key के साथ एक लिस्‍ट दिखेगी| यहां के किसी भी वायरलेस नेटवर्क कनेक्‍शन पर राइट क्ल्कि करे और Properties सिलेक्‍ट करें|

Security टॅब पर क्लिक करे|

बाय डिफॉल्ट यह नेटवर्क सेक्‍युरिटी key अस्टेरिस्क के पीछे छिपी रहती है| Show characters बटन पर क्लिक करके आप यह सेक्‍युरिटी key देख सकते है| इसके अलावा आप यह key देखने के लिए अन्‍य बाहरी यूटिलिटीज का उपयोग भी कर सकते है|

2) Using Default username and password –

डिफ़ॉल्ट उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करना –


ब्राउज़र में आईपी टाइप करें.
डिफ़ॉल्ट यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करें. अधिकतर उपयोगकर्ता नाम admin और पासवर्ड admin 1234 या password होता है इनसे लॉगइन करे|

Wireless टॅब में जाएऔर यहा password जैसा विकल्‍प खोजे| यह पासवर्ड सुरक्षित स्‍थान पर लिख कर रखे|

या फिर encryption खोजे और encryption मोड को none करें|
फिर सेटिंग सेव्‍ह करे|

3) Reset the Router

आप राउटर के पिछे वाला एक छोटा बटन कुछ देर दबाकर आप राउटर को रीसेट कर सकते हैं|

4) Use Wirelesskey View

WirelessKeyView यह एक बाहरी सॉफ्टवेयर जो सभी वायरलेस सेक्‍युरिटी key या पासवर्ड (WEP/WPA) जो आपके कम्‍प्‍युटर में संग्रहित होते होते है उन्‍हे पुनः प्राप्त करता है| इसके लिए यह विंडोज XP में ‘Wireless Zero Configuration’ सुविधा का और Windows Vista, Windows 7, Windows 8, और Windows Server 2008 में ‘WLAN AutoConfig’ का उपयोग करता है| यह आपको सेक्‍युरिटी key वाली फाईल to text/html/xml फॉरमॅट में सेव्‍ह करने के लिए अनुमति देता है| आप सेक्‍युरिटी key को एक्‍सपोर्ट कर सकते है और इसे दुसरे कम्‍प्‍युटर में इमपोर्ट भी कर सकते है|

डाउनलोड: Wirelesskey

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट