Welcome on the website of NEXUS COMPUTER CENTRE ( A Unit of Gyanmati Shaikshik & Samajik Seva Sansthan), Near West Railway Crossing, Bhopa Bazar, Chauri Chaura, Gorakhpur ( U.P), 273201                  गूगल क्रोम में incognito mode क्या है जानियें                  यहाँ से करे आकर्षक font (फॉण्ट) डाउनलोड                  भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड पुनः प्राप्त कैसे प्राप्त करे?                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  FOSS क्या है और इसके उद्देश्य आईये जानतें है                  सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये - facts about sundar pichai                  अपने पसंदीदा ऐप या फ़ोल्डर के लिए एक कस्टम हॉटकी कैसेट बनाएं?                  31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut In Hindi)                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  What Is E-Commerce In Hindi | ई-वाणिज्य क्या है !                  याहू के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Yahoo                  कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज                  पेश है एक बेहतर तरीका पीडीएफ़ फ़ाइलों को बिना किसी सॉफ्टवेयर के मैनेज करने का                  कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)                  जल्दी से ओपन करना हो किसी फ़ोल्डर को, तो My Computer में बनाइए उसका वर्चुअल ड्राइव                  जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE                  Linux को प्रयोग क्यों करें ??                  डेटा कैसे लॉस्‍ट होता है? डाटा रिकवरी क्या है? और यह कैसे काम करता है?                  कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                 

NEXUS COMPUTER CENTRE



IT World Article

पेश है एक बेहतर तरीका पीडीएफ़ फ़ाइलों को बिना किसी सॉफ्टवेयर के मैनेज करने का

PDF यह “Portable Document Format” का संक्षिप्त नाम है। इसे एडोब द्वारा डेवलप किया गया और इसका इस्‍तेमाल ब्रोशर्स, ई-बुक्‍स और अन्‍य साहित्य के लिए सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

PDF इलेक्ट्रॉनिक डॉक्‍युमेंट शेयरिंग या डिस्ट्रीब्यूशन के लिए स्‍टैंडर्ड है। PDF फ़ाइलों को आसानी से शेयर और प्रिंट किया जा सकता है।

पीडीफ़ प्रोसेसिंग टूल कि किमत कुछ हज़ार से लाखों तक हो सकती है। लेकिन पैसे बचाने के एक बढ़िया तरीका है, कि फ्रीवेयर प्रोग्राम का उपयोग करना।

लेकिन सभी फ्री प्रोग्राम ठिक तरह से काम नहीं करते और उन्‍हे ट्राइ करने के लिए डाउनलोड कर इंस्‍टॉल करना भी व्यावहारिक नहीं है।

स्‍लो, चंकि और यूजर अनफ्रेंडली पीडीफ़ प्रोसेसिंग टूल के साथ काम करते हुए आप थक गये हैं? इसलिए आपके लिए एक ऐसा ऑनलाइन टूल है, जो ऑल-इन-वन पीडीफ़ प्रोसेसिंग टूल है, जिसमें आप पीडीफ़ फ़ाइलों को फ्री में मर्ज, स्प्लिट और कन्‍वर्ट कर सकते है।

ZonePDF:

ZonePDF यह एक नया फ्री ऑनलाइन सोल्युशन है, जो पीडीफ़ फ़ाइलों को मैनेज कर आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ता है।

अन्य पीडीफ़ प्रोसेसिंग साइटों के विपरीत, ZonePDF में टूल्‍स का पूरा सेट है और इसमें हाई-क्‍वालिटी डॉक्यूमेंट को फास्‍ट स्‍पीड से जनरेट किया जा सकता है। जहाँ अन्‍य पीडीफ़ प्रोसेसिंग टूल बड़ी पीडीफ़ फ़ाइलों को कन्‍वर्ट करने के लिए कुछ मिनट तक का समय लेते है, वहीं ZonePDF यही काम कुछ ही सेकंड में करता है।

सबसे अच्‍छी बात यह है, कि इसके लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी होती और आपको इस साइट पर अकाउंट के लिए रजिस्टर करने कि भी आवश्यकता नहीं है।

ZonePDF में हर कोई पीडीफ़ फ़ाइलों को कम्‍प्रेस, मर्ज और स्प्लिट कर सकता है। यहाँ पर आप अलग अलग फॉर्मेट कि फ़ाइलों को पीडीफ़ में कन्‍वर्ट कर सकते है। JPEG, PNG, DOC, XLS और PPT जैसी फ़ाइलों को सिर्फ 1 क्लिक से कन्‍वर्ट कर सकते है। यूजर्स PDF फ़ाइलों को PPT और JPG में कन्‍वर्ट कर सकते है।

Visit: ZonePDF

आप ZonePDF ऑल-इन-वन टूल का उपयोग इन कामों के लिए कर सकते है –

PDF फ़ाइलों को स्प्लिट करने के लिए
PDF फ़ाइलों को मर्ज करने के लिए
PDF फ़ाइलों को कम्‍प्रेस करने के लिए
PDF फ़ाइलों को JPG में कन्‍वर्ट करने के लिए
JPG फ़ाइलों को PDF में कन्‍वर्ट करने के लिए
वर्ड, एक्‍सेल और पॉवरपॉइंट डयॉक्‍युमेंट को PDF में कन्‍वर्ट करने के लिए और फिर उन्‍हे एक साथ मर्ज करने के लिए।
यहाँ कन्वर्टेड फ़ाइलों में किसी भी तरह का वॉटरमार्क नहीं आता, जैसा कि अन्‍य फ्री टूल्‍स में आता है।

इसका मर्ज टूल कितने भी फ़ाइल्‍स और फ़ाइल टाइप को एक प्रोफेशनल PDF डॉक्युमेंट में जोड़ देता है। इसका मतलब है कि आप स्प्रेडशीट को वेब पेजेस या स्‍क्रीनशॉट के साथ एक ही PDF फ़ाइल में मर्ज कर सकते है।

यह सर्विस फ्री है, लेकिन अगर आप एक से ज्‍यादा PDF फ़ाइल के लिए प्रोसेस कर रहे है तो शायद आपको इस साइट पर रजिस्‍टर करना पड़ सकता है।

सावधानी: हालाँकि इस साइट के अनुसार आपके द्वारा यहाँ पर अपलोड किए गए सभी फ़ाइल्‍स सिक्योर होती है और वे कुछ ही घंटों के भीतर आपकी फ़ाइल्‍स को स्थायी रूप से डिलीट कर देते है, फिर भी आपको सवधानी तो बरतनी चाहिए।

आपको अपने कान्फिडेन्शीयल फ़ाइल्‍स को इस साइट पर अपलोड नहीं करनी चाहिए, जैसे कि बैंक स्‍टेटमेंट।

अंतिम शब्द:

अब आपको पता है कि यहाँ एक बेहतर (और फ्री) तरीका है, जिसमें आप PDF फ़ाइल्‍स को आसानी से बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल किए ऑनलाइन प्रोसेस कर सकते है। तो एक बार ट्राइ कर के देखें!

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट