Welcome on the website of NEXUS COMPUTER CENTRE ( A Unit of Gyanmati Shaikshik & Samajik Seva Sansthan), Near West Railway Crossing, Bhopa Bazar, Chauri Chaura, Gorakhpur ( U.P), 273201                  कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  कम्प्यूटर का क्रमिक विकास                  कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer                  ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार                  क्या होता है ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ??                  क्यों कई कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?                  कंप्यूटर के बारे में 50 रोचक तथ्य - Top 50 Random Fun Facts about computer                  Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज                  Chipset क्या है? इंम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स Chipset के बारे में                  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)                  Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य                  कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  विंडोज एक्सप्लोरर के डिफ़ॉल्ट बोरिंग फ़ोल्डर्स में एड करें अमेजिंक आइकॉन                  ईमेल के बारे 10 रोचक तथ्य और जानकारी - 10 Interesting Facts About Email                  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर                  सुपर कम्प्यूटर के बारे में जाने                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  हार्ड डिस्क के बारे में कुछ जानकारियां                 

NEXUS COMPUTER CENTRE



IT World Article

कंप्यूटर पर हिंदी आसानी से कैसे टाइप करें

वैसे यूँ तो कहने को हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है लेकिन फिर भी इस पर निर्भरता कम होने की वजह से या फिर हमारी उदासीनता के चलते ही कई बार समस्या तब आती है जब हमे कुछ हिंदी में टाइप करना होता है या किसी विषय पर लिखना होता है चूँकि English में टाइप करने में उतनी समस्या नहीं आती है क्योकि फ़ोन में या मेसेजिंग में जिस QWERTY कीबोर्ड का इस्तेमाल हम रोज करते है कंप्यूटर कीबोर्ड की लेआउट भी वही होता है लेकिन हिंदी में टाइप करने के लिए हमे उस Font के अनुसार निर्धारित अक्षरों की जानकारी नहीं होती इसलिए समस्या आती है लेकिन फिर भी कुछ Tools उपलब्ध है जिनकी मदद से आप बिना कुछ अधिक सीखने की मेहनत के आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है और अपने समय की बचत भी । जिनमे से सबसे लोकप्रिय है Google Input Tools ।

Google Input tools तीन तरह के वर्शन में उपलब्ध है On the Web : यह Chrome की एक एक्सटेंशन है जिसे Chrome webstore से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है इसे केवल गूगल के ब्राउज़र Chrome के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है इसे इनस्टॉल करने के लिए यंहा क्लिक करे । सहायता के लिए एक्सटेंशन इनस्टॉल करते समय आप हेल्प वीडियो देखें | For Android Devices : Google Playstore से आसानी से डाउनलोड की जा सकती है और अपने मोबाइल पर हिंदी में कैसे टाइप करे जानने के लिए यंहा क्लिक करे | For your PC : यह सबसे कारगर उपाय है अगर आपइंटरनेट के नियमित यूजर नहीं है तो क्योकि इस टूल के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक नहीं है | डाउनलोड करने के लिए यंहा क्लिक करे उसके बाद अपनी भाषा हिंदी चुने और डाउनलोड करें | उसके पश्चात आपके पास आपके टास्कबार पर एक मेनू show होगा जंहा से आप हिंदी भाषा को enable करके बड़ी आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है |

उसके अलावा अगर आप चाहे तो सीधा browser में भी https://translate.google.com या http://www.google.com/inputtools/try/ पर जाकर हिंदी टाइप कर सकते है जैसे की आप अपने mobile के English keyboard पर करते है और गूगल इसे हिंदी में बदल देगा |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट